Hyundai Iconic 5 Electric SUV, नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए एक शानदार पोस्ट लेकर आए हैं, आज किस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं कि आजकल इस बढ़ती हुई टेक्नॉलॉजी के साथ इस समय सभी को इलेक्ट्रॉनिक कार खरीदने का काफ़ी ज्यादा मन है. इलेक्ट्रॉनिक कार खरीदने से पहले उनके मन में बस एक ही ख्याल आता है की क्या कार की माइलेज सही होगी.
हाल ही में हुंडई ने अपनी एसयूवी कार लांच की हैं। इस कार में आपको बेस्ट क्वालिटी की बैटरी और ज्यादा माइलेज देने वाली बैटरी का इस्तेमाल किया गया है ताकि आपको किसी और के कोई भी परेशानी का सामना ना करना पड़े और इसी के साथ में 3 साल तक की वारंटी वाली बैटरी डाली गई है।
Hyundai Iconic 5 Electric SUV:
साउथ कोरिया के हुंडई कंपनी ने कस्टमर की चिंता को देखते हुए अपने इलेक्ट्रॉनिक कार को लॉन्च किया और इस इलेक्ट्रॉनिक कार में सभी को रेंज को लेकर चिंता थी तो उस रेंज को दूर करने के लिए उन्होंने 3 साल वाले बैटरी बैकअप प्लान के साथ अपनी नई कार Iconic 5 Electric SUV को लॉन्च किया है। इस कार के बाद में काफी डिमांड होने वाली है क्योंकि इसमें रेंज के मामले में बहुत ही ज्यादा क्वालिटी वाले दिखाई देती हैं।
इस कार को 2023 में लांच करने वाली है और हाल ही में इसकी प्राइस को लेकर काफी ज्यादा चर्चा चल रही है और उसके कुछ प्राइड सामने भी आए हैं और हुंडई कंपनी ने इस कार की ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू कर दी है अगर आप इस कार को लेना चाहते हैं तो आज ही ₹100000 देकर इस कार को बुक कर सकते हैं।
SUV के फीचर –
इस कार्य को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाने वाला है इस कार में आपको तीन रंग देखने को मिलेंगे ग्रैविटी गोल्ड मैटे, ऑप्टिक व्हाइट और मिडनाइट ब्लैक पर्ल यह तीनों रंग आपको देखने को मिलेंगे। Ioniq 5 क्लस्टर में आपको इंस्ट्रूमेंट और टचस्क्रीन 12.5 इंच का मिलेगा
SUV की इस इलेक्ट्रॉनिक कार में आपको 72.8 kWh की बड़ी-बड़ी देखने को मिलती है। कंपनी का कहना है कि अगर आप एक बार इस कार की बैटरी को चार्ज कर लेते हैं तो यह कार 631 किलोमीटर की रेंज तक चलती है। इस कार में आपको 214 bhp और वाला मोटर देखने को मिल जाता है
SUV में इंवेटर सिस्टम –
इस कार की बैटरी में आपको V2L टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इस कार की बैटरी में आपको 3.6kW का घरेलू अप्लायंस दिया गया है, जो आपकी बैटरी को ऑटोमेटिक चार्ज करता रहता है यानी कि इस कार की बैटरी ऑटोमेटिक चार्ज होती है और एक इनवर्टर का काम करते हैं।
CPU Full Form | CPU Full Form In Hindi
0 Comments