Aehra Electric Car 2022: आजकल पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक से चलने वाला ऑटो मोबाइल छाई हुई है। इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल की मांग दिन-प्रतिदिन तेजी से पूरी दुनिया के बाजारों में बढ़ती जा रही है। जिसके कारण आए दिन कोई न कोई नई कंपनी अपनी बेहतरीन फीचर्स के साथ नए इलेक्ट्रिक कार, इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करते नजर आ रहे है।
Aehra Electric Car 2022
हम जिस कार की बात कर रहे है उसका नाम Aehra है। यह कार दिखने में काफी आकर्षक और स्पोर्टी नजर आती है।
इस कार को मार्केट में अक्टूबर 2022 को लॉन्च किया गया था। उसी वक्त इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई थी। वही जितने भी उस टाइम बुकिंग आई थी उनकी अब डिलीवरी भी दी जा रही है।
इस कार में आपको एयरक्राफ्ट जैसी इंटीरियर देखने को मिलती है। कस्टमर के हर जरूरतों को ध्यान में रखकर इस कार को बनाया गया है। देखने में यह काफी आकर्षित है ।
Aehra Electric Car कम्पनी का लॉन्च
इस वर्त्तमान समय में एक नई कंपनी ने अपना स्टार्टअप किया है। जिसमें उन्होंने अपनी सबसे पहले इलेक्ट्रिक कार बनाई है, जिसका नाम Aehra Electric कार है जिसमे आपको और उन सभी कार के तुलना में बड़ा डिस्प्ले देखने को मिलता है। जो इसे बाकी सभी कार से अलग और खास बनाता है, जोकि इस कार का एक फीचर भी है ।
Aehra Electric Car की डिस्प्ले बीएमडब्ल्यू से भी एडवांस
कंपनी के द्वारा इस कार को काफी कंफर्टेबल के नजरिये से बनाया गया है। इसी लिए अबतक जितनी भी कार बाजार में आयी है , उनसभी कार से बड़ा स्क्रीन इसमें दिया गया है। जो की बीएमडब्ल्यू के i7 में लगया गया 31 इंच की 8k डिस्प्ले से भी ये काफी बड़ा और बढ़िया है।
इसकी स्क्रीन तीन अलग अलग भाग में अलग हो सकती है। यही चीज इस कार को और भी खास और बेहतरीन बनाती है।
निष्कर्ष:-
आज की हमारी इस पोस्ट में हमने आपको Aehra Electric कार इसके बारे में सारी जानकारी विस्तार से बताई है , और साथ ही यह भी बताया है की इसके क्या फीचर्स है
Q. .आपने SUV के साथ लॉन्च करने का विकल्प क्यों चुना है?
Ans. इस आकार का एसयूवी सेगमेंट पर अधिक प्रभाव पड़ता है। जब आप एक विशिष्ट एसयूवी को देखते हैं, तो आप बहुत अधिक बॉक्सी आकार देखते हैं और आप बड़े वाहन देखते हैं जो कुशल वायुगतिकीय से बहुत दूर हैं। एक बहुत ही वायुगतिकीय सेडान बनाना आसान है, एसयूवी के साथ इतना आसान नहीं है।
Q. इस टेस्ट कार का कितना उत्पादन होगा?
Ans. कम से कम 95 प्रतिशत। कुछ छोटे तत्व होमोलॉगेशन के प्रश्न हैं, क्रैश टेस्ट चलाने के लिए तैयार होने के बाद हमें पानी का परीक्षण करना होगा। खासतौर पर रियर व्यू कैमरों के एंगल जैसी चीजें। हमने पहले ही बहुत सारे सिमुलेशन किए हैं।”
Q. 2025 में उत्पादन से पहले आप किन चुनौतियों का सामना करने की उम्मीद करते हैं?
Ans. पहला चरण एक विचार का अनुवाद कर रहा था जो ठोस था। दूसरे को विभिन्न समकक्षों द्वारा स्वीकार किया जा रहा था क्योंकि जाहिर है, ऐसे कई स्टार्टअप हैं जो ईवी क्षेत्र में सामने आए हैं। अब हम अलग चरण का सामना कर रहे हैं जहां मूल रूप से हमें बड़ी इंजीनियरिंग फर्म द्वारा स्वीकार किया गया है, हमें आपूर्ति के साथ धन उगाहने की जरूरत है। हमारी अपनी टीम और इंजीनियरिंग पक्ष बनाने का दूसरा तत्व है जिस पर हम इस समय काम कर रहे हैं।
Read More:
0 Comments